

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Babu Bhaiya will be seen again in 'Hera Pheri 3', Paresh Rawal said about Akshay – 'There was no fight, there was just a little misunderstanding'
मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म सीरीज ‘हेरा फेरी’ के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सालों से जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, वह अब हकीकत बनने जा रहा है। ‘हेरा फेरी 3’ की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और सबसे बड़ी बात परेश रावल एक बार फिर अपने चहेते किरदार ‘बाबू भैया’ के अंदाज़ में लौटने को तैयार हैं। खुद परेश रावल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वो फिल्म का हिस्सा हैं। साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि अक्षय कुमार के साथ चल रही मतभेद की चर्चाएं अब अतीत बन चुकी हैं। यानी एक बार फिर बाबू भैया, राजू और श्याम की तिकड़ी दर्शकों को हँसी के तूफान में डुबोने आ रही है।
आपको बता दें कि, हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में अभिनेता परेश रावल ने अपने और अक्षय कुमार के बीच चल रही अनबन की अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्थिति को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, "जब कोई प्रोजेक्ट बेहद लोकप्रिय हो जाता है, तो उससे जुड़ी जिम्मेदारियां भी उतनी ही बड़ी हो जाती हैं। हमारे बीच कोई गंभीर मतभेद नहीं था, सिर्फ हालात को थोड़े बेहतर ढंग से संभालने की जरूरत थी। अब सब कुछ सामान्य है और हम आगे बढ़ चुके हैं।" उनके इस बयान ने उन तमाम चर्चाओं पर फुलस्टॉप लगा दिया, जो दोनों कलाकारों के रिश्तों को लेकर की जा रही थीं।
परेश रावल ने अपने दिल की बात कहते हुए कहा, "जब जनता ने हमें इतना स्नेह और समर्थन दिया है, तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उन्हें अपना सर्वोत्तम दें। मेरी बस यही एक चिंता थी कि पूरी टीम एकजुट होकर इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से ले। प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील ये सभी न सिर्फ मेरे पुराने दोस्त हैं, बल्कि बेहद प्रतिभाशाली और रचनात्मक लोग भी हैं। अब बस कुछ आखिरी साज-संवार बाकी थी, जो अब पूरी हो चुकी है।"
मई महीने में एक झटका तब लगा जब खबर आई कि परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से किनारा कर लिया है। उन्होंने ₹11 लाख का साइनिंग अमाउंट भी 15% ब्याज समेत लौटा दिया था। इसके बाद अटकलें तेज हो गईं कि फ्रेंचाइज़ी के राइट्स खरीद चुके अक्षय कुमार ने परेश के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का मामला दर्ज कराया है। इस घटनाक्रम ने फैंस को मायूस कर दिया था। मगर अब जब खबर आई है कि परेश रावल फिर से इस आइकॉनिक कॉमेडी में लौट रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर जैसे जश्न का माहौल बन गया है। फैंस की खुशी देखते ही बन रही है।
गौरतलब है कि कॉमेडी की दुनिया में धमाल मचाने वाली ‘हेरा फेरी’ सीरीज एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है, और इस बार भी कमान संभाल रहे हैं प्रियदर्शन, जो फिल्म के निर्देशन की बागडोर थाम चुके हैं। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला इस तीसरी किस्त को भव्य अंदाज में पेश करने की तैयारी में हैं। सबसे बड़ी बात दर्शकों की चहेती तिकड़ी, राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबू भैया (परेश रावल) एक बार फिर साथ नजर आएंगे, और अपने चिर-परिचित अंदाज़ में हंसी का तड़का लगाने लौट रहे हैं। फिल्म की शूटिंग की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।