

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Balrampur Huge uproar after the death of NHM employee angry family members attacked the police station broke glass by pelting stones police released tear gas shells
बलरामपुर। बलरामपुर के कोतवाली थाने में NHM में पदस्थ प्यून की मौत के बाद भारी हंगामा हो गया। मृतक कर्मचारी के परिजन और गांव वालों ने थाने में पहुंचकर जमकर बवाल किया। उग्र भीड़ ने रहने के मेन गेट की रेलिंग को उखाड़ फेंका और थाने के अंदर पथराव कर शीशे भी तोड़ दिए।
हालात पर काबू पाने पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़ गए। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच, एक अन्य घटना में कोतवाली थाने में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन को भी निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़ की।