

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bangladesh: Allegations against India in the Hadi murder case exposed as false; video of the main accused surfaces.
नई दिल्ली। बांग्लादेश में इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या को लेकर भारत पर लगाए गए आरोपों की पोल खुलती नजर आ रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी बताए जा रहे फैसल करीम मसूद ने खुद एक वीडियो जारी कर न केवल हत्या में शामिल होने से इनकार किया है, बल्कि बांग्लादेशी पुलिस के उस दावे को भी खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि आरोपी भारत भाग गए हैं।
फैसल करीम मसूद ने अपने वीडियो संदेश में स्पष्ट किया कि वह इस समय दुबई में है और उसके पास वैध यूएई वीजा मौजूद है। उसने कहा कि हादी की हत्या से उसका कोई लेना-देना नहीं है और उस पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं।
मसूद ने बांग्लादेशी पुलिस के उस बयान को भी गलत बताया, जिसमें कहा गया था कि हत्या के आरोपी मेघालय के रास्ते भारत फरार हो गए हैं। उसने दावा किया कि इस तरह की बातें जानबूझकर फैलाई जा रही हैं ताकि असली साजिशकर्ताओं को बचाया जा सके। भारत सरकार पहले ही इन आरोपों को निराधार और भ्रामक बता चुकी है।
वीडियो में फैसल करीम मसूद ने दावा किया कि शरीफ उस्मान हादी की हत्या के पीछे कट्टरपंथी संगठन जमात का हाथ है। उसके मुताबिक हादी खुद जमात से जुड़ा रहा था और आंतरिक राजनीतिक टकराव के चलते उसकी हत्या की गई। मसूद ने कहा,
“यह पूरी तरह जमात का काम है। न मैं और न ही मेरा छोटा भाई इस वारदात में शामिल हैं। हमें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।”
मसूद ने यह भी स्वीकार किया कि वह घटना से पहले हादी के कार्यालय गया था, लेकिन उनके बीच केवल व्यावसायिक संबंध थे। उसने बताया कि वह पहले वित्त मंत्रालय में काम कर चुका है और राजनीतिक हिंसा से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
परिवार को परेशान किए जाने का आरोप
वीडियो संदेश में मसूद ने दावा किया कि झूठे आरोपों के चलते उसका परिवार लगातार उत्पीड़न का सामना कर रहा है। उसने कहा कि इसी डर के कारण उसे देश छोड़कर दुबई जाना पड़ा।
हालांकि, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं मसूद के नाम से जारी यूएई वीजा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें उसके पास पांच साल का वैध वीजा बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बांग्लादेशी पुलिस ने दावा किया था कि हादी हत्याकांड के दो मुख्य संदिग्ध भारत भाग गए हैं। इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को पूरी तरह आधारहीन और भ्रामक करार दिया था।
अब फैसल करीम मसूद के वीडियो के सामने आने के बाद इस पूरे मामले में नए सवाल खड़े हो गए हैं और बांग्लादेशी जांच एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।