

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Hindu worker killed again in Bangladesh, third in 12 days; shot inside factory
ढाका। बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में बीते सोमवार शाम एक कपड़ा फैक्ट्री के भीतर हिंदू कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास के रूप में हुई है, जो सुलताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। पुलिस ने आरोपी गार्ड नोमान मिया (29) को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 12 दिनों में यह हिंदू समुदाय के व्यक्ति की तीसरी हत्या है, जिससे देश में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
बातचीत के दौरान चली गोली, मौके पर मौत
घटना शाम करीब 6:45 बजे भालुका उपजिला में हुई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गार्ड आपस में बात कर रहे थे, तभी नोमान ने सरकारी शॉटगन बजेंद्र पर तान दी और कुछ ही देर में गोली चल गई। गोली उनकी बाईं जांघ में लगी, जिससे अधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई।
दो हफ्तों में 3 हिंदुओं की हत्या
इससे पहले 24 दिसंबर को राजबाड़ी जिले में 29 वर्षीय अमृत मंडल की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। 18 दिसंबर को ढाका के पास दीपू चंद्र दास की भीड़ ने हत्या कर दी और बाद में उनके शव को पेड़ पर लटकाकर जला दिया।
पुलिस के अनुसार अमृत मंडल पर जबरन वसूली के आरोप थे और उनके खिलाफ दो केस दर्ज थे। वहीं दीपू दास के मामले में जांच एजेंसियों ने साफ किया कि ईशनिंदा के आरोप के कोई सबूत नहीं मिले।
ईशनिंदा के झूठे आरोप पर भीड़ हुई थी हिंसक
रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) के अधिकारी मोहम्मद शम्सुज्जमान ने ‘द डेली स्टार’ को बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट का कोई प्रमाण नहीं मिला, बावजूद इसके भीड़ ने हमला कर दिया।
छात्र नेता की मौत के बाद भड़की हिंसा
इन घटनाओं के दौरान बांग्लादेश में पहले से ही तनाव था। 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान गोली लगने के बाद इंकलाब मंच के छात्र नेता शरीफ उस्मान बिन हादी (32) की मौत हो गई थी। इसके बाद ढाका सहित 4 शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। भीड़ ने द डेली स्टार और प्रोथोम आलो जैसे प्रमुख अखबारों के दफ्तरों में आग लगा दी।
हादी अक्सर मीडिया की आलोचना करते थे
हादी को शेख हसीना सरकार के खिलाफ छात्र आंदोलन का चेहरा माना जाता था और वे कुछ मीडिया संस्थानों पर पक्षपात का आरोप लगाते रहे थे।
बढ़ती हिंसा से हिंदू समुदाय में दहशत
लगातार होती वारदातों से बांग्लादेश के हिंदू समुदाय में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। पुलिस ने तीनों मामलों में जांच तेज करने का भरोसा दिलाया है।