

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल (वेलकम 3) को बड़ा झटका लगा है। वेलकम 3 के कास्ट में शामिल संजय दत्त ने फिल्म छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि संजय दत्त में 15 दिन फिल्म की शूट भी कर ली थी। संजय दत्त के 'वेलकम टू द जंगल' से बाहर होने के फैसले से उनके फैंस को झटका लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार संजय दत्त ने वेलकम टू द जंगल से बाहर निकलने के लिए तारीख की समस्या का हवाला दिया।
बता दें कि 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी 'वेलकम टू द जंगल' का क्रेज दर्शकों के बीच खूब छाया हुआ है। फैंस उत्सुकता के साथ इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सितारों की बड़ी टोली है। संजय दत्त निर्देशक अहमद खान की कॉमिक फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में शामिल हुए थे। अब उनकी भूमिका पर संकट छाए हुए हैं।
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में अब संजय दत्त नजर नहीं आएंगे। संजय दत्त ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया। उन्होंने फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में 15 दिन की शूटिंग भी कर ली थी। संजय दत्त को लग रहा है कि फिल्म का शूट बिना प्लानिंग के हो रहा है और स्क्रिप्ट में काफी बदलाव हुए हैं। इस वजह से उनके बाकी प्रोजेक्ट पर भी असर पड़ा रहा है। संजय दत्त ने फिल्म को छोड़ने को लेकर सभी बातें अक्षय कुमार को बताई है।
‘वेलकम टू द जंगल’ की स्टारकास्ट की बात में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी के साथ जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी, रवीना टंडन और लारा दत्ता जैसे एक्टर लीड रोल में होंगे. ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसका पहला पार्ट साल 2007 में आया था। ‘वेलकम’ ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था। अब दर्शक ‘वेलकम 3’ का इंतजार कर रहे हैं।