

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Big cut in NEET-PG 2025 cut-off, NBEMS decision brings relief to candidates
नई दिल्ली: देश की सबसे अहम मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-PG 2025 को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। NBEMS की ओर से जारी नए नोटिस के बाद कट-ऑफ में भारी कटौती की गई है, जिससे बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा।
NBEMS के अनुसार, जनरल और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ को घटाकर 7वां परसेंटाइल कर दिया गया है, जो अंकों के लिहाज से लगभग 103 अंक के बराबर है। वहीं PwBD (जनरल) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 5वां परसेंटाइल तय किया गया है, जो करीब 90 अंकों पर आता है।
सबसे बड़ा बदलाव SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किया गया है। इन वर्गों के लिए कट-ऑफ को शून्य परसेंटाइल तक घटा दिया गया है। इसका अर्थ यह है कि माइनस 40 अंक तक लाने वाले उम्मीदवार भी अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र माने जाएंगे।
NBEMS ने यह भी साफ किया है कि कट-ऑफ में यह बदलाव केवल काउंसलिंग में भाग लेने की पात्रता के लिए लागू होगा। NEET-PG 2025 की मेरिट रैंक में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है और उम्मीदवारों की रैंक पहले की तरह ही मान्य रहेगी।
मेडिकल शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले का उद्देश्य PG मेडिकल सीटों को खाली रहने से बचाना है। पिछले वर्षों में कई राज्यों और मेडिकल कॉलेजों में सीटें खाली रह जाने की समस्या सामने आई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए NBEMS ने यह कदम उठाया है।
इस फैसले के बाद अब हजारों उम्मीदवारों को तीसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे काउंसलिंग से जुड़ी सभी ताजा जानकारियों और कार्यक्रम के लिए NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।