

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big news: Collection of voter enumeration forms picks up in Bihar, more than 74% forms submitted
रायपुर। बिहार में मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र करने का कार्य तेज़ी से जारी है, जिसमें अंतिम तिथि से 14 दिन पहले ही 74% से अधिक प्रपत्र जमा कर दिए गए हैं। कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं में से, अब तक 5,87,49,463 गणना प्रपत्र (कुल का 74.39%) 17 दिनों में एकत्र किए जा चुके हैं। गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2025 है।
एसआईआर (SIR) के दूसरे चरण के तहत, बूथ लेवल अधिकारी (BLOs) घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं और उनके भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्र कर रहे हैं। इस प्रक्रिया की निगरानी क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी, जिनमें 38 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs), सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs), और 963 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AEROs) शामिल हैं, नियमित रूप से कर रहे हैं।

गणना प्रपत्रों के डिजिटलीकरण और अपलोडिंग का कार्य भी सुचारु रूप से चल रहा है। एसआईआर दिशानिर्देशों के अनुच्छेद 3(h) के अनुसार, BLOs ने अब तक 3.73 करोड़ प्रपत्रों को BLO ऐप/ECINet के माध्यम से सफलतापूर्वक डिजिटाइज और अपलोड कर दिया है। आज ECINet में एक नया मॉड्यूल भी लागू किया गया है, जिसके ज़रिए AERO/ERO द्वारा अपलोड किए गए प्रपत्रों का सत्यापन किया जा सकेगा।
इस विशाल कार्य को समय पर पूरा करने के लिए 77,895 BLOs, 20,603 नव नियुक्त BLOs, और अन्य निर्वाचन अधिकारी लगातार मेहनत कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, 4 लाख से अधिक स्वयंसेवक बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, बीमार और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता कर रहे हैं। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.56 लाख बूथ स्तर एजेंट्स (BLA) की सक्रिय भागीदारी ने भी इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।