Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Big news: High voltage drama of drunk teacher of this government school of MP; Video went viral on social media
भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना 23 जून की बताई जा रही है, जहां सिंघाना गांव के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ कविता कवचे नामक शिक्षिका नशे की हालत में पाई गईं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब स्कूल स्टाफ ने उनसे शराब पीने के बारे में पूछा, तो वह हाथ जोड़ने लगीं। शिकायत की बात करने पर वह लड़खड़ाते हुए स्टाफ को धमकी देती दिखीं, "तुमने बोला तो मैं 12 बजा दूंगी, ये मेरी स्कूल है। मेरे सामने ज्यादा नाटक मत करना।"
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जुवान सिंह बघेल ने इस घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है। स्कूल स्टाफ का कहना है कि, कविता कवचे लगभग 150 बच्चों को पढ़ाती हैं और वह अक्सर नशे में ही स्कूल आती हैं। कई बार समझाने के बावजूद उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है। नशे में वह स्टाफ के साथ भी अभद्र व्यवहार करती हैं, जिसका बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने भी बच्चों से पूछने पर इस बात की पुष्टि की है कि, मैडम रोज ही नशे में रहती हैं। वीडियो में शिक्षिका को मोबाइल छीनने की कोशिश करते हुए भी देखा गया है।