ताजा खबर

बड़ी खबर: कुख्यात बदमाश 'अमन साव' के गैंग को मिला नया 'सरदार'; फेसबुक पोस्ट में लिखा.. अब मैं चलाऊंगा गैंग, देखें पोस्ट

By: आशीष कुमार
RAIPUR
3/12/2025, 4:12:45 PM
image

Big news Notorious criminal Aman Sao gang gets a new Sardar

रायपुर। झारखंड के कुख्यात बदमाश गैंगस्टर अमन साव का बीते मंगलवार को पुलिस एनकाउंटर कर दिया गया। वहीं, अब उसके एनकाउंटर के बाद उसके गैंग के नए लीडर का नाम सामने आया है। अब अमन साव गैंग को उनके गुर्गे मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएंगे। इस बात को मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया है। उसने अपने पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि, "BOSS को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है।"

Girl in a jacket

अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में मयंक सिंह ने लिखा है कि, "गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं #(RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा। गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं -BOSS #AMAN_SAHU_jee से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि, आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है, #BOSS अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, मगर उनके #AMAN_SAHU_jee #BOSS का साथ हमेशा हमलोगों के साथ एवं ऊपर सदैव के लिए जरूर बना रहेगा।

इसे पढ़ें :- कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, रायपुर से झारखंड लेकर जा रही थी पुलिस

अमन साव का पुलिस एनकाउंटर

आपको बता दें कि, झारखंड के कुख्यात बदमाश गैंगस्टर अमन साव को बीते सोमवार की देर रात झारखंड पुलिस लेने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेन्ट्रल जेल पहुंची थी। बताया गया कि, अमन को झारखंड में कारोबारी की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है। वहीं, रास्ते में अचानक पलामू के पास पुलिस की गाडी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमे मौका पाकर अमन सव भागने की कोशिश करने लगा। उसके हाथों में एक हथियार भी था।  जिससे वह पुलिसकर्मियों पर हमला भी कर रहा था, पुलिस के बयान के मुताबिक, अपने बचाव कार्रवाई में वह मारा गया, उसका एनकाउंटर करना पड़ा।

Notorious criminal and gangster Aman Sahu was killed in a police encounter.  Who is Pramod Singh PK who did the encounter of gangster Aman Sahu | खबरगली

इसे भी पढ़ें:- एनकाउंटर मामले में अमन साव समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज, ATS ने 38 राउंड की थी फायरिंग

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media