Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Big news: Two amazing new features for WhatsApp users; Now scan documents directly from the app and get message summary from AI!
टेक डेस्क। क्या आप भी WhatsApp पर डॉक्यूमेंट भेजने के लिए बार-बार कैमरा खोलते हैं या किसी और ऐप का इस्तेमाल करते हैं? तो आपके लिए एक शानदार खुशखबरी है! WhatsApp जल्द ही एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए दो बेहद काम के फ़ीचर ला रहा है, जिससे आपका चैटिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग का एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल जाएगा।
iPhone यूजर्स तो कब से इस फ़ीचर का मज़ा ले रहे थे, लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स का इंतज़ार भी खत्म होने वाला है! WhatsApp एक नया फ़ीचर ला रहा है जिससे आप अपने एंड्रॉयड फ़ोन से सीधे WhatsApp ऐप के अंदर ही डॉक्यूमेंट स्कैन कर पाएंगे। सोचिए, बाहर जाने की ज़रूरत नहीं, कोई दूसरी ऐप खोलने की झंझट नहीं – बस WhatsApp खोलो, डॉक्यूमेंट स्कैन करो और भेज दो!
आपको बता दें कि यह फ़ीचर WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.18.29 में टेस्ट हो रहा है। इसका मतलब है कि, अभी यह टेस्टिंग स्टेज में है और सभी बीटा यूज़र्स को भी पूरी तरह से नहीं मिला है। लेकिन जब यह फ़ीचर आएगा, तो आपको डॉक्यूमेंट अटैच करने वाले ऑप्शन में ‘Scan Document’ का एक नया बटन दिखेगा। यह ‘Browse Documents’ और ‘Choose from Gallery’ के साथ ही नज़र आएगा।
जैसे ही आप ‘Scan Document’ पर क्लिक करेंगे, आपका कैमरा खुल जाएगा। आप डॉक्यूमेंट की फोटो लेंगे, और अगर कई पेज हैं तो उन्हें भी स्कैन कर पाएंगे। सारे पेज स्कैन होने के बाद, WhatsApp अपने आप एक PDF बना देगा। इस PDF को आप तुरंत किसी को भेज सकते हैं, खुद को फॉरवर्ड कर सकते हैं, या फ़ोन में सेव करके किसी दूसरी ऐप से भी शेयर कर सकते हैं। यह फ़ीचर अगले कुछ हफ्तों या महीनों में सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट होने की उम्मीद है, क्योंकि बीटा टेस्टिंग के बाद आमतौर पर स्टेबल वर्जन में आने में थोड़ा समय लगता है।
इसके साथ ही, WhatsApp एक और धांसू AI फ़ीचर पर काम कर रहा है! यह फ़ीचर चैट में आए ढेर सारे मैसेजेस की एक छोटी सी समरी दिखाएगा। कल्पना कीजिए, अगर आप किसी ग्रुप चैट में देर से जुड़े हैं और हज़ारों मैसेज पढ़कर समझने का टाइम नहीं है, तो AI फटाफट आपको पूरी बातचीत का निचोड़ बता देगा।
यह फ़ीचर Meta की नई ‘Private Processing’ टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिसका मतलब है कि, आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी। WhatsApp आपकी चैट को सुरक्षित रखने का पूरा ध्यान रखेगा। फिलहाल, यह सुविधा भी कुछ बीटा यूज़र्स को ही मिल रही है। अगर किसी चैट में ‘Advanced Chat Protection’ ऑन है, तो वहां पर यह AI समरी फ़ीचर शायद काम न करे। यह AI फ़ीचर भी जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो सकता है, जिससे आपका समय बचेगा और आप ज़रूरी बातों को फटाफट जान पाएंगे।
WhatsApp के ये दोनों नए फ़ीचर यकीनन आपके चैटिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग के तरीके को और भी आसान और बेहतर बनाएंगे। तो तैयार रहिए, क्योंकि WhatsApp आपके लिए कुछ बड़ा और उपयोगी लाने वाला है!