

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big news for Chhattisgarh government employees: Old pension will not be available from now on, new rules will be implemented from today
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को आज से एक बड़ा झटका लगा है। सरकार ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब 1 अगस्त 2025 से जो भी नई सरकारी भर्तियाँ होंगी, उनमें चुने जाने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का फायदा नहीं मिलेगा।
आज से नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को अब सिर्फ नवीन पेंशन योजना (NPS) या एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में से किसी एक को चुनना होगा। इन योजनाओं में कर्मचारी और सरकार, दोनों मिलकर पेंशन के लिए पैसा जमा करते हैं। सरकार का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सरकार पर पैसों का बोझ कम हो और पेंशन सिस्टम को और बेहतर बनाया जा सके।
सरकार ने साफ किया है कि यह नया नियम सिर्फ नई भर्तियों पर लागू होगा। जो कर्मचारी पहले से सरकारी नौकरी में हैं और पुरानी पेंशन योजना (OPS) में हैं, उनकी पेंशन पहले की तरह ही चलती रहेगी।
इस फैसले पर कर्मचारी संगठनों की राय अलग-अलग है। कुछ संगठन इसे कर्मचारियों के हक के खिलाफ बता रहे हैं, तो वहीं सरकार का कहना है कि यह राज्य की भलाई के लिए एक जरूरी कदम है।
छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शामिल हो गया है जहाँ नई सरकारी नौकरियों में पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर दिया गया है। सरकार को उम्मीद है कि, इस फैसले से भविष्य में पेंशन का बोझ कम होगा और योजनाएं ज्यादा लंबे समय तक चल पाएंगी।