Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Biggest action ever taken against betting business in Ujjain 9 accused arrested with 14 crore 98 lakh rupees cash
उज्जैन। महाकाल की बस्ती उज्जैन में मध्य प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सट्टे की कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टा खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मुखबिर की सूचना पर उज्जैन के दो स्थानों पर एक साथ की गई रेड में पुलिस ने लगभग 15 करोड़ कैश बरामद किया है। उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित सी 19 ड्रीम्स कॉलोनी के अलावा थाना खाराकुआं क्षेत्र के मुसद्दीपुरा में पुलिस की यह कार्रवाई हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट को लेकर बड़े पैमाने पर सट्टा चल रहा है। पुलिस ने पहले दोनों जगहों की रेकी कीऔर फिर देर रात दबिश दी।
बता दें कि पुलिस ने जब आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी तो इन जगहों से 14 करोड़ 98 लाख रुपए नगद, विदेशी मुद्रा, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, 5 मैक मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सिम, दो पेन ड्राइव, तीन मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड बरामद हुए है। इस मामले में कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी तीन राज्यों से बताए जा रहे हैं जिसमें पंजाब का लुधियाना, मध्य प्रदेश का नीमच और उज्जैन राजस्थान का निंबाहेड़ा शामिल है।
उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले का खुलासा करते हुए आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सट्टे का नेटवर्क चलाने वाला अंतर्राष्ट्रीय गिरोह है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा है, जो कि फरार है। उसके परिजनों को भी हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा 9 अन्य लोग हैं जिन्हें हिरासत में लिया गया है।
पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह इलेक्ट्रॉनिक तौर पर क्रिकेट के सट्टे का नेटवर्क संचालित करता था। इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है। कौन-कौन मदद करता था उनकी भी पड़ताल की जा रही है। सट्टे के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैले हुए हैं। हाईटेक एप्लीकेशन एवं हाईटेक डिवाइस का भी उपयोग किया जा रहा था। जब्त 14 करोड़ 98 लख रुपए को मशीनों के द्वारा देर रात से सुबह तक गिना गया।