

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bihar: 80-year-old man murdered in broad daylight in Patna; fleeing shooters beaten to death by mob
पटना। गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमनचक में सोमवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई। घर के बाहर बैठे 80 वर्षीय अशर्फी सिंह की बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद जब दोनों हमलावर भागने की कोशिश कर रहे थे, तो ग्रामीणों की भीड़ ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और ईंट-पत्थर से लेकर भाला और गड़ासा से हमला कर दोनों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शवों का क्षत-विक्षत हालत में मिलना भीड़ की गुस्से की गवाही दे रहा है।
जमीन के कारोबार से जुड़ा था मृतक
बताया जाता है कि अशर्फी सिंह जमीन के कारोबार से जुड़े थे, और आशंका है कि हत्या इसी से संबंधित विवाद का परिणाम हो सकती है। वह रोजाना की तरह शाम को घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक से पहुंचे दो शूटरों ने उन पर छह से अधिक गोलियां दाग दीं, जिसके बाद वे मौके पर ही गिर पड़े।
भीड़ ने ऐसे पकड़ा हमलावरों को
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकल आए। हमलावर जैसे ही बाइक पर बैठकर भागने लगे, गुस्साई भीड़ ने उनका पीछा कर घेर लिया। ग्रामीणों ने जो हाथ आया उससे दोनों पर हमला बोल दिया। सिर पर पत्थर मारे गए। गड़ासे से हाथ-पैर काटे गए। भाले से वार किए गए। दोनों आरोपियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके शव करीब 20 फीट की दूरी पर मिले, जिससे यह साफ होता है कि भीड़ ने उन्हें अलग-अलग रास्तों पर पकड़कर मौत के घाट उतारा।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि, घटनास्थल से छह से अधिक कारतूस के खाली खोखे मिले हैं। फोरेंसिक टीम (FSL) को बुलाया गया है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मारे गए दोनों अपराधियों की पहचान प्रक्रिया जारी है। पास ही से हमलावरों की बाइक भी बरामद कर ली गई है।
क्या था हत्या का कारण?
पुलिस मामले को जमीन विवाद से जुड़ा मानकर जांच कर रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, अशर्फी सिंह कई जमीन खरीदी-बिक्री सौदों में शामिल रहे। कुछ मामलों में विवाद भी चल रहे थे। हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस ने अभी किसी एक वजह की पुष्टि नहीं की है।
गांव में तनाव का माहौल
वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए थे। पुलिस पूरी स्थिति नियंत्रित रखने का प्रयास कर रही है।