

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bihar Assembly Elections 2025: Voting begins for 121 seats in 18 districts in the first phase, with tough competition on 10 hot seats
BIHAR ELECTION: आज यानी 6 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो अधिकांश क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक चलेगा, जबकि कुछ संवेदनशील इलाकों में मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित रखा गया है। पहले चरण में राज्य के कई राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इलाके शामिल हैं, जिन पर सबकी नजरें टिकी हैं।
पहले चरण की 10 हॉट सीटें हैं - तारापुर, राघोपुर, काराकाट, भोरे, मोकामा, अलीनगर, छपरा, लखीसराय, महुआ और बांकीपुर। इन सीटों पर बड़े नेताओं और दिग्गज उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। राघोपुर सीट से जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मैदान में हैं, वहीं मोकामा, बांकीपुर और छपरा जैसी सीटें भी राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही हैं।
इस चरण में लगभग 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की अगुवाई वाले महागठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा जदयू के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच है। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 121 सीटों में से महागठबंधन ने 61 और एनडीए ने 59 सीटें जीती थीं। इस बार दोनों ही गठबंधन इस चरण को अपनी जीत की नींव मानकर चल रहे हैं।
मतदान के लिए राज्यभर में 45,000 से अधिक बूथ बनाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सभी जिलों में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और कई मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा सके।
पहले चरण का मतदान इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कई वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पहले चरण का प्रदर्शन आने वाले चरणों की दिशा तय कर सकता है। अब पूरे राज्य की नजर पहले चरण के मतदान प्रतिशत और मतदाताओं के रुझान पर टिकी है।