Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Bihar became the first state in the country where voting was done using mobile, know how to use the app
पटना। पहली बार ई-वोटिंग के जरिये बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव में इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक पहल में 80.60% पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे वोट डालकर तकनीक और जनभागीदारी का बेहतरीन संगम पेश किया।
आपको बता दें कि, चुनाव और उपचुनाव में मोबाइल से वोट डालने वालों की संख्या औसतन 69.49 प्रतिशत रही, जबकि पारंपरिक तरीके यानी ईवीएम से बूथ पर जाकर वोट देने वालों की हिस्सेदारी सिर्फ 54.63 प्रतिशत रही। अब सभी की निगाहें 30 जून पर टिकी हैं, जब सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि, दुनियाभर में केवल कुछ ही देश हैं जहाँ ई-वोटिंग प्रणाली को अपनाया गया है, जिनमें यूरोप का इस्टोनिया प्रमुख उदाहरण है। इसी दिशा में भारत ने भी एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। देश की पहली महिला ई-वोटर बनने का गौरव अब पूर्वी चंपारण की विभा कुमारी को प्राप्त हुआ है।
e-Voting SECBHR App इसे C-DAC (Centre for Development of Advanced Computing) ने विकसित किया है। मुख्य सुरक्षा व तकनीकी जिम्मेदारी इसी एप की है। Bihar Election Commission App इसे बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयार किया है। यह मतदाता से जुड़ी लॉजिस्टिक और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को संभालता है।
एप में फेस रिकग्निशन (Face Recognition) और लाइव फेस स्कैन (Live Face Scan) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि वोटर की पहचान सुरक्षित और सही तरीके से सत्यापित हो।
ई-वोटिंग का लाभ उठाने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन जरूरी था। चुनाव आयोग के अनुसार, 50,000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद ही एप के जरिए वोट डालने की अनुमति मिली।
मोबाइल से मतदान का समय: सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक। बूथ पर पारंपरिक मतदान शाम 5:00 बजे तक।