

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(1)%2520(1).jpg&w=3840&q=75)
Bilaspur 3 employees suspended in this case on the complaint of the principal
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ शासकीय हाई स्कूल जरहाभाठा में ड्यूटी के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते तीन कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला क्लर्क सुषमा पाण्डेय और दो भृत्यों, रश्मि विश्वकर्मा व गीता राही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन कर्मचारियों पर समय पर स्कूल न आने और प्राचार्य की अनुमति के बिना वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत करने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि, पिछले दो साल से सुषमा पाण्डेय, रश्मि विश्वकर्मा और गीता राही स्कूल में समय पर उपस्थित नहीं हो रहे थे। स्कूल प्राचार्य और स्टाफ ने उन्हें बार-बार चेतावनी दी और समय पर ड्यूटी आने की सलाह दी, लेकिन तीनों का रवैया सुधरने का नाम नहीं ले रहा था। इतना ही नहीं, ये कर्मचारी बिना संस्था प्रमुख की अनुमति के वरिष्ठ कार्यालय में प्राचार्य और अन्य स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंच जाते थे।
प्राचार्य ने इस अनुशासनहीनता की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की। इसके बाद तीनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने सख्त कदम उठाया। तीनों कर्मचारियों के कृत्य को स्वेच्छाचारिता और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।