

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bilaspur: GST evasion busted at Mausaji Sweets
बिलासपुर। जांच में चोरी पकड़ते ही फर्म ने डेढ़ करोड़ रुपए का टैक्स सरेंडर किया। स्टेट जीएसटी की टीम ने 1 दिसंबर की सुबह सभी रेस्टोरेंट में जाकर नाश्ता किया और शाम साढ़े 4 बजे दबिश दी। तीसरे दिन जब टीम वाइट हाउस पहुंची, तब मालिक और मैनेजर हड़बड़ाए और रोजाना 1000 किलो मिठाई बनाने का पूरा खेल सामने आया।
1. दिवाली और रक्षाबंधन में कम इनवॉइस
दिवाली और रक्षाबंधन पर कारोबार चार-पांच गुना बढ़ जाता है, लेकिन इनवॉइस में रक्षाबंधन के लिए केवल 17 हजार और दिवाली के लिए 48 हजार रुपए की मिठाई का जिक्र था।
2. नकदी कारोबार पर टैक्स चोरी
काउंटरों में 60% नकदी से लेन-देन होता था, लेकिन इनवॉइस में केवल 40% ऑनलाइन/UPI पेमेंट दिखाया गया।
3. गिफ्ट बॉक्स की बिक्री छिपाई गई
दिवाली में 1500–2000 रुपए के गिफ्ट बॉक्स की बिक्री का कोई बिल या रिकॉर्ड नहीं था।
4. समोसा और भजिया में टैक्स चोरी
रेस्टोरेंट में समोसे, कचौरी, भजिया आदि में खरीदे गए मैदा, आलू, तेल और बेसन का इनपुट टैक्स भरा गया, लेकिन बिक्री में टैक्स बचाया गया।
5. एक जीएसटी नंबर पर कई स्टोर और कारखाना
मौसाजी स्वीट्स के मालिक तीन जीएसटी नंबर से पांच स्टोर और एक कारखाना चला रहे थे। वाइट हाउस के पीछे का कारखाना बोर्ड और जीएसटी नंबर के बिना संचालित हो रहा था, दस्तावेज गायब मिले।