

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Breaking News: Nature's fury in Uttarakhand; Cloud burst in Dharali village, heavy flood in Kheer Gadh, watch video
नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहाँ धराली गांव के पास बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। अचानक हुई इस घटना के बाद खीर गाढ़ नामक नाले का पानी सैलाब बनकर पूरे धराली मार्केट क्षेत्र में फैल गया, जिससे कई घर, होटल और दुकानें मलबे की चपेट में आ गए।
इस भयावह घटना के तुरंत बाद, बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। सेना (आर्मी), पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को तुरंत भटवाड़ी के लिए रवाना किया गया है ताकि फंसे हुए लोगों को बचाया जा सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 50 से 60 लोगों के लापता होने की खबर है, जिनकी तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कैसे शांत सा लगने वाला नाला कुछ ही पलों में एक विनाशकारी नदी में बदल गया। पहाड़ से तेजी से बहकर आया मलबा और पानी अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को बहा ले गया। इस घटना के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की अपील की है, क्योंकि लगातार बारिश से जलस्तर और बढ़ सकता है।