

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Breaking News Sketches of 3 terrorists involved in Pahalgam terror attack released
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर 4 संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। हालांकि, अभी सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से इस तस्वीर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इंटेलिजेंस सूत्रों की माने तो इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इस बीच, पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि, इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) पहलगाम में जांच के लिए पहुंच गई है।

बता दें दें कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में बीते मंगलवार दोपहर को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।
इसके आलावा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर चुन-चुनकर गोलियां मारने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगल में जा छुपे हैं। इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है, आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस स्वदेश लौट आए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हमले वाली जगह पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राउंड जीरो से हालातों और एक्शन प्लान का जायजा लिया। आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
इसे भी पढ़ें:- पहलगाम हमले की जगह पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, मृतकों के परिजनों से जाना हाल- चाल