

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Bumper recruitment in Swami Atmanand Schools, vacancy for 192 posts in Balod district, apply by 28th July
बालोद। छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बालोद जिले के विभिन्न ब्लॉकों में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक और गैर-शिक्षकीय पदों पर 192 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिलेभर के स्कूलों में होगी नियुक्ति
भर्ती प्रक्रिया आमापारा बालोद, डौंडी, डौंडी-लोहारा, अर्जुंदा, गुरूर, दल्लीराजहरा, देवरीबंगला, गुंडरदेही, निपानी, कन्नेवाड़ा, अरमरीकला, मोहंदीपाट, सिकोसा, सुरेगांव, रानासुञ्जी, मंगचुवा, कुसुमकसा, आमाडुला और घोटिया सहित अन्य क्षेत्रों के स्कूलों के लिए की जा रही है।
जारी पदों का विवरण
विभिन्न विषयों और विभागों के अनुसार खाली पदों का विवरण इस प्रकार है,
* प्राचार्य – 15 पद
* व्याख्याता (Lecturer) – 40 पद
* शिक्षक (Teacher) – 53 पद
* प्रधानपाठक (प्राथमिक व माध्यमिक शाला) – 2 पद
* सहायक शिक्षक – 53 पद
* प्रयोगशाला सहायक – 1 पद
* व्यायाम शिक्षक (PTI) – 3 पद
* ग्रंथपाल (Librarian) – 1 पद
* सहायक ग्रेड-02 – 3 पद
* सहायक ग्रेड-03 – 2 पद
* भृत्य – 7 पद
* चौकीदार – 1 पद
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को बालोद जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। भर्ती संबंधी नियम, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
क्यों खास है यह मौका?
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम शिक्षा को सुलभ बनाने का कार्य कर रही है। इन स्कूलों में नौकरी करने से शिक्षकों को सरकारी सेवा के साथ उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलता है।