Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Burhanpur After watching Bollywood movie Chhava villagers dug up Mughal era land overnight
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर असीरगढ़ गांव में जमीन से मुगलकालीन सोने के सिक्के निकलने की अफवाह आग की तरह फैल गई। जब ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों को सोने के सिक्के निकलने की भनक लगी, तो बड़ी संख्या में लोग असीरगढ़ गांव पहुंच गए। आधी रात को अंधेरे में अज्ञात लोगों ने खेतों में टॉर्च जलाकर बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए हैं। हालांकि, सिक्के निकलने को लेकर प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने कहा कि, "लोगों के मूवमेंट का मामला संज्ञान में आया है, जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, विकी कौशल की फिल्म छावा में दावा किया जा रहा है कि, मुगलों ने मराठों से सोना और खजाना लूटा और उसे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के 'असीरगढ़' किले में रख दिया। इसी को लेकर अफवाह फैली और ग्रामीणों ने इंदौर-हैदराबाद हाईवे पर खुदाई कर दी। बता दें कि, इंदौर और हैदराबाद हाईवे के लिए खुदाई चल रही है। करीब तीन महीने पहले यहां सिक्के होने की अफवाह फैली थी, जिसके बाद से ग्रामीण इस जगह खुदाई कर रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि, फिल्म देखने के बाद स्थानीय लोग खुदाई के लिए औजार, मेटल डिटेक्टर और बैग लेकर मौके पर पहुंचे और खजाना खोदकर अपने घर ले गए।
इतिहास के जानकारों के अनुसार, बुरहानपुर से सिक्के निकलना कोई नई बात नहीं है। लेकिन जब से लोगों को खेतों में मुगलकाल के सिक्के निकलने की जानकारी मिली है तो रात के समय आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग इस खेत में खुदाई के लिए कैंप कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि, लोगों को सिक्के मिल रहे हैं।