CBI घर से चली गई है. प्रधानमंत्री जी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है. इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री जी के भाषण का “कंटेंट” तैयार किया जा रहा है.
CBI also took away my mobile, raided my official residence in the absence of me and my family and did not even inform me – Bhupesh Baghel
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी के 11 घंटे बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गई है। इसके बाद पूर्व सीएम बघेल का बयान सामने आया है। मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में सीबीआई की टीम ने उनके घर में छापा मारा। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद नहीं थे। इतना ही नहीं जांच एजेंसी मेरा मोबाइल भी लेकर चली गई।
उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई की टीम उनके घर का सर्च वारंट लेकर आई थी लेकिन उनके सरकारी निवास पर भी छापा मारा गया लेकिन इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई।
भूपेश बघेल ने जांच एजेंसी पर षड्यंत्र का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में सीबीआई ने घर में छापा मारा है। इस दौरान वहां पर जो भी जब्ती की गई है, उसकी जिम्मेदारी वह नहीं लेते। ईडी वालों उनके बेटे का फोन ले गए और आज सीबीआई उनका फोन लेकर चली गई है।
इसके साथ ही पूर्व सीएम ने ट्वीट कर भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पोस्ट कर लिया, CBI घर से चली गई है। प्रधानमंत्री जी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है। इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री जी के भाषण का “कंटेंट” तैयार किया जा रहा है।
CBI घर से चली गई है. प्रधानमंत्री जी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है. इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री जी के भाषण का “कंटेंट” तैयार किया जा रहा है.
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media