

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Accident News: An uncontrolled truck collided with five vehicles, 3 died in the accident, 12 were injured.
रायगढ़। मुंबई-पुणे हाईवे पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। यह हादसा रायगढ़ के खोपोली के पास बोरघाट इलाके में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने लगातार पांच वाहनों को टक्कर मार दी।
यह घटना बीते रविवार रात करीब 11 बजे हुई जब पुणे से मुंबई जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक हाईवे पेट्रोल वाहन और चार अन्य कारों से टकरा गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही हाईवे पुलिस, लोनावला और खंडाला पुलिस के साथ बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
इस घटना में घायल हुए बारह लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए पनवेल, खोपोली और लोनावाला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात में कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।