

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG BREAKING: Big action against Mahadev Panel operating from Calcutta, 10 bookies arrested
रायपुर। आईपीएल मैचों के दौरान छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप मामले में रायपुर के क्राइम ब्रांच ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, यह रैकेट कोलकाता से संचालित हो रहा था, जिसमें रायपुर के कई नामी सट्टेबाज शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक, रायपुर के लाखेनगर, पुरानी बस्ती और शंकरनगर इलाके के सट्टेबाज कोलकाता में बैठकर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। ये सट्टेबाज महादेव पैनल के जरिए आईपीएल मैचों पर लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा लगाते थे।
क्राइम ब्रांच की टीम ने कोलकाता में छापेमारी कर करीब दस सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें रायपुर लाया गया है। पूछताछ जारी है और संभावना है कि इस गिरोह से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कंप्यूटर सिस्टम, नकदी और लाखों रुपए के लेनदेन का रजिस्टर्ड रिकॉर्ड जब्त किया है।
बताया गया है कि यह रैकेट रायपुर के कुछ पुराने और प्रभावशाली सट्टेबाजों के मार्गदर्शन में चल रहा था। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जांच अभी शुरुआती चरण में है और इस मामले में कई बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पूछताछ में गिरोह के नेटवर्क, फंड के प्रवाह और दूसरे राज्यों से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। सट्टे से जुड़े अपराधों के खिलाफ यह कार्रवाई रायपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।