

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Big Breaking: Major administrative reshuffle in Chhattisgarh; Reena Baba Saheb Kangale gets dual responsibility, charge of many IAS officers changed
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को दो महत्वपूर्ण विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब वे खाद्य विभाग के साथ-साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की भी सचिव होंगी।
इस फेरबदल में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनमें प्रमुख नाम और उनके नए पद इस प्रकार हैं:
सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले (IAS 2003): इन्हें सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे पहले से ही खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की सचिव हैं।
अविनाश चम्पावत (IAS 2003): इन्हें अब केवल सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
रितेश कुमार अग्रवाल (IAS 2012): ये अब छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक होंगे।
रवि मित्तल (IAS 2016): जनसंपर्क विभाग के आयुक्त अब मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी काम करेंगे।
जयश्री जैन (IAS 2016): इन्हें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से हटाकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव बनाया गया है।
पद्मिनी भोई साहू (IAS 2016): ये छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक पद से हटकर अब संचालक, कोष एवं लेखा होंगी।
अश्वनी देवांगन (IAS 2018): इन्हें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) का नया मिशन संचालक बनाया गया है।
देखें लिस्ट :-