Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Board Exams After civic elections
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के बाद आगामी 5वीं और 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा सुबह 8 बजे की बजाय 9 बजे से शुरू होगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा, मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर भी नए निर्देश दिए गए हैं। वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को पूरक परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
इसे पढ़ें:- 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी, 17 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं
इसके आलावा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए शनिवार से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यह सुविधा प्रदान करेगा, जिससे छात्र और शिक्षक अपनी शंकाओं का समाधान पा सकेंगे। यह हेल्पलाइन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। बता दें कि, हेल्पलाइन सेवा 15 फरवरी से 27 फरवरी तक चालू रहेगी। छात्र और शिक्षक परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए मंडल के टोल-फ्री नंबर 18002334363 पर कॉल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- CG बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में सुधार; पिछले 9 वर्षों में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी..