

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Breaking: 6 jail superintendents appointed in Chhattisgarh, know who got posting where, see list
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023 के नतीजों के बाद, 6 प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को जिला जेलों में अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इन सभी को 3 साल की परिवीक्षा (प्रोबेशन) अवधि पर रखा जाएगा। इन सभी को उनके नाम के सामने लिखी जिला जेलों में तैनाती मिली है।
* लोकेश्वरी (ग्राम व पोस्ट-भीमकन्हार, बालोद) को जिला जेल कांकेर में पदस्थ किया गया है।
* टामन (ग्राम-मोहतरा तेली, मुगेली) को जिला जेल गरियाबंद भेजा गया है।
* समीक्षा साहू (दुर्ग) को जिला जेल राजनांदगांव की जिम्मेदारी मिली है।
* प्रसून गुप्ता (सरगुजा) को जिला जेल जशपुर में नियुक्त किया गया है।
* सुधीर ठाकुर (ग्राम-बोदेली, कांकेर) को जिला जेल सुकमा में पदस्थापना मिली है।
* निर्मल सिंह (ग्राम अण्डी, बालोद) को जिला जेल दंतेवाड़ा में नियुक्त किया गया है।