

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Breaking ACB EOW team in action mode after PMO cognizance in Bharat Mala project case
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित भारत माला प्रोजेक्ट घोटाले में आज ACB-EOW ने कार्रवाई करते हुए एक प्राइवेट कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया है। बता दें कि आज सुबह से ही ACB-EOW की टीम छत्तीसगढ़ में तक़रीबन 18 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में बड़े अधिकारियों के घर शामिल है, इनमें SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारियों के ठिकानों पर जांच जारी है।

ताजा खबर:- भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई, 20 अधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा
जानकारी के अनुसार, रायपुर में तात्कालिक SDM निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के घर पर दस्तावेजों की जांच चल रही है। वहीं बिलासपुर में अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर राम के घर 6 से अधिक अफसर जांच कर रहे हैं। इस दौरान परिजन जांच का विरोध करते रहे। रायपुर के सेज बहार कॉलोनी स्थित राजस्व विभाग के अधिकारी के घर भी सुबह 6 बजे से जांच जारी है। अधिकारियों को ज्वेलरी, कैश और जमीनों के दस्तावेज मिले हैं।

बता दें कि आज सुबह नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई सहित प्रदेश के अन्य जिलों में जान टीम ने दबिश दी है। इससे पहले भारतमाला प्रोजेक्ट में सामने आए कथित मुआवजा घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को चिट्ठी भेजकर शिकायत की थी। पीएमओ ने महंत की शिकायत पर संज्ञान लिया। खुद डॉ. महंत ने इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि, मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है। उम्मीद है कि, केंद्र सरकार जल्द ही इस मामले की CBI जांच के लिए निर्णय लेगी।
इसे भी पढ़ें :- भारत माला प्रोजेक्ट घोटाले का मामला गरमाया; नेता प्रतिपक्ष महंत को पीएमओ से आया जवाब, देखें पत्र में क्या लिखा