Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Breaking: Amitabh Jain will continue as the Chief Secretary of Chhattisgarh, extension of service got approval from the Center
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव फिलहाल अमिताभ जैन ही बने रहेंगे। इस बाबत सोमवार की दोपहर हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया। केंद्र सरकार ने अमिताभ जैन को सेवा विस्तार देने के फैसले पर सहमति जता दी है।
बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने अमिताभ जैन को तीन महीने का सेवा विस्तार (एक्सटेंशन) दिया है। राज्य गठन के बाद यह पहली बार है जब किसी मुख्य सचिव को सेवा विस्तार दिया गया है। अब अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के ऐसे पहले चीफ सिकरेट्री बन गए हैं, जिन्हें कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक्सटेंशन मिला है। इस फैसले को प्रशासनिक अनुभव और स्थिरता बनाए रखने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि, सोमवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी जानी थी। और मुख्य सचिव पद की दौड़ में तीन नाम सबसे आगे बताए जा रहे थे। पहला 1992 बैच के सुब्रत साहू, दूसरा 1993 बैच के केंद्र में प्रतिनियुक्त अमित अग्रवाल और तीसरा नाम 1994 बैच के मनोज पिंगुआ का था। लेकिन दोहर बाद जो निर्णय आया उसने सभी को चौंका दिया।