Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Breaking: Bumper transfers in Water Resources Department; Engineers and staff get new responsibilities, see the long list
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग ने आज एक बड़ा आदेश जारी करते हुए कई उप अभियंताओं (सिविल/विद्युत यांत्रिकी) और तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। ये सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं और इन्हें प्रशासनिक जरूरतों, कर्मचारियों की अपनी इच्छा या आपसी सहमति के आधार पर किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, जल संसाधन विभाग के कुल 51 उप अभियंताओं को नई जगहों पर भेजा गया है। इसके अलावा, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 64 कर्मचारियों को भी नई पदस्थापना मिली है।
इस लिस्ट में श्री सुरेश कुमार देवांगन से लेकर श्री रवि कुमार जैसे उप अभियंताओं के नाम शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग जल संसाधन संभागों और कार्यालयों में भेजा गया है। कर्मचारियों में श्री युवराज सिंह दीवान, वरिष्ठ निज सहायक से लेकर श्री लक्ष्मण साहू, श्रमिक तक शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न मुख्य अभियंता कार्यालयों, अधीक्षण अभियंता कार्यालयों और जल संसाधन संभागों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
विभाग ने बताया कि ये सभी तबादले वर्ष 2025 की स्थानांतरण नीति के तहत किए गए हैं। जिन कर्मचारियों का तबादला हुआ है, उन्हें तुरंत अपनी नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि यदि तबादला हुआ कोई कर्मचारी अभी परिवीक्षा (प्रोबेशन) अवधि में है, तो उसका तबादला अपने आप रद्द मान लिया जाएगा।
इस आदेश पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से और आदेशानुसार उप सचिव, रवीन्द्र मेढ़ेकर के डिजिटल हस्ताक्षर हैं। इन तबादलों से विभाग के कामकाज में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।