

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Breaking: Major administrative surgery in Chhattisgarh; Assistant Collectors of many districts including Raipur, Durg were changed, see list
रायपुर। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने 2023 बैच के चार युवा IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना सूची जारी कर दी है। ये सभी अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में अपना दूसरा चरण का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अब फील्ड में अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। 25 जुलाई को इन अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया था।

किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी:
अनुपमा आनंद: जो अब तक सहायक कलेक्टर रायपुर थीं, उन्हें अब सरायपाली, महासमुंद का अनुविभागीय अधिकारी (SDO) बनाया गया है।
एम. भार्गव: दुर्ग में सहायक कलेक्टर के तौर पर कार्यरत एम. भार्गव को डोंगरगढ़, राजनांदगांव में अनुविभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तन्मय खन्ना: बिलासपुर में सहायक कलेक्टर रहे तन्मय खन्ना अब कटघोरा, कोरबा के अनुविभागीय अधिकारी होंगे।
दुर्गा प्रसाद अधिकारी: जांजगीर-चांपा में सहायक कलेक्टर रहे दुर्गा प्रसाद अधिकारी को घरघोड़ा, रायगढ़ का अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।