

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Breaking: Naxals make serious allegations against police; Innocent killed in fake encounter, press note released
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर बड़ा आरोप लगाया है। नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने एक प्रेस नोट जारी कर दावा किया है कि, 29 जुलाई को हुई मुठभेड़ फर्जी थी। उनका आरोप है कि, इस दौरान पुलिस ने कई बेकसूर आदिवासियों को पकड़कर मारा है।
प्रेस नोट में कहा गया है कि, पुलिस ने गोगुण्डा पंचायत के रहने वाले मुचाकी गंगा की गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों के मुताबिक, मुचाकी गंगा पहले डीआरजी (DRG) में काम कर चुके थे, लेकिन बाद में नौकरी छोड़कर खेती-बाड़ी करने लगे थे। उनका आरोप है कि, पुलिस ने उन्हें पहले घायल किया और फिर सिर पर पत्थर से वार कर मार डाला।

नक्सलियों ने यह भी दावा किया है कि, इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने लोगों के पैसे, खाने-पीने का सामान और अन्य चीजें भी लूट लीं। उन्होंने 12 निर्दोष आदिवासियों को पकड़कर पीटने और तीन लोगों को अभी भी पुलिस हिरासत में रखने का भी आरोप लगाया है।

प्रेस नोट में अप्रैल में हुई एक मुठभेड़ का भी जिक्र है, जिसमें नक्सलियों ने अपने 17 साथियों के शहीद होने की बात कही है। इसके साथ ही, उन्होंने कुछ और घटनाओं का भी हवाला दिया है, जिनमें पुलिस पर निर्दोष आदिवासियों को पीटने और गिरफ्तार करने का आरोप लगाया गया है।
नक्सलियों ने अपनी प्रेस नोट में यह भी कहा है कि, केंद्र और राज्य सरकारें 'ऑपरेशन कगार' चलाकर आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल कर रही हैं ताकि कॉर्पोरेट कंपनियों को फायदा हो। उन्होंने लोगों, पत्रकारों और मानवाधिकार संगठनों से इन घटनाओं का विरोध करने की अपील की है।