

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Breaking Security forces achieved a big success in Naxal encounter
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों को सर्चिग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नगदी मिली है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की भी सूचना है। इस मुठभेड़ में माओवादियों को भारी अर्थिक व रणनीतिक क्षति हुई है।
दरअसल, जिला नारायणपुर थाना कोहकामेटा के ग्राम कसोड़, कुमुरादी व आसपास के क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों की सूचना पर कैम्प पदमकोट से 14 अप्रैल को डीआरजी व आईटीबीपी 41 वीं की संयुक्त टीम रवाना हुई थी। सर्चिग गश्त के दौरान 15 अप्रैल को ग्राम कसोड़-कुमुरादी के बीच जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों का हथियारबंद सीनियर माओवादी कैडरों के साथ 2 से 3 घंटे भीषण मुठभेड़ हुई।

हथियारबंद सीनियर माओवादी कैडर सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख भारी मात्रा में नगदी रकम सहित विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोगी सामग्री छोड़कर जान बचाकर भाग निकले। फायरिंग बंद होने के बाद सर्चिग में नगदी 6,00000, लेपटॉप 11 नग, 50 किग्रा बारूद, 30 किग्रा शोरा नामक पदार्थ, 20-20 लीटर पेट्रोल-डीजल, 2 कुकर बम, एसएलआर का जिंदा कारतूस 130 नग, 12 बोर का जिंदा कारतूस 25 नग, 303 का जिंदा कारतूस 18 नग, कार्डेक्स वायर 2 बंडल, बिजली वायर 10 बंडल, 1 नग नक्सली वर्दी, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस, दवाईयाँ, टिफिन, नक्सल साहित्य, जूते सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान मिला हैं।
