

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
CG Crime Councilor Parmeshwar Kumar alias Pintu from Durg caught stealing 220 kg copper from BSP
रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में कॉपर चोरी का मामला सामने आया है। फर्जी गेटपास से प्लांट में एंट्री कर कार में कॉपर छिपाकर लाया जा रहा था। सीआईएसएफ की जांच में पकड़ाए। इसके बाद भट्टी थाने को सूचना दी गई। इस मामले में भट्टी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 220 किलो तांबा वायर एवं घटना मे प्रयुक्त टाटा नैनो कार मिल है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 अप्रैल को भिलाई इस्पात संयत्र के मेनगेट में समय रात 9 बजे से 11 बजे तक मेन गेट के आउट गेट में वाहन चेकिंग ड्यूटी के लिये एवं समय रात 11 से सुबह 5 बजे तक पीबीएस तैनात किया गया था। समय लगभग रात 10:37 बजे एक व्यक्ति जिसके पास बीएसपी कर्मचारी का गेट पास था, अपनी टाटा नेनो कार CG 04 HU 6448 से बीएसपी संयंत्र से बाहर जाने के लिये मेनगेट के आउट गेट पर पहुंचा।

आउट गेट पर चेकिंग के दौरान प्रधान आरक्षक जीडी विजय कुमार राठौर द्वारा उक्त व्यक्ति से वाहन के दस्तावेजों और ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूछताछ कर रहा था, उसी दौरान, वह व्यक्ति अपनी कार छोड़कर बाहर की ओर भागने लगा। भागने के क्रम में उसके पैर में मोच आ गई, जिसके बाद मेनगेट पर ड्यूटी में तैनात बल सदस्यों ने कार चालक को तुरंत पकड़ लिया।
.jpg)
पूछताछ करने पर पकड़े हुये व्यक्ति ने अपनी पहचान परमेश्वर कुमार, पिता मुरलीधर देवदास, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- रिसाली बस्ती, वार्ड क्रमांक 33, दुर्ग (छ.ग.) के रूप में बताया। उसके पास से बीएसपी कर्मचारी संजय कुमार, पर्सनल संख्या 405770, पद- एसीटी, विभाग-यूआरएम के नाम का मूल गेट पास मिला। कार की गहनता से जांच करने पर कार के पिछले हिस्से में कुछ स्क्रैप कापर केबल रखे हुए मिले। कार से बरामद किये गये स्क्रैप कॉपर केबल का कुल वजन 220 किग्रा को भिलाई इस्पात संयंत्र के डीएल कुमार, महा प्रबन्धक/एसएमएस-03 के समक्ष प्रस्तुत करने पर उन्होने बरामद सामग्री को BSP भिलाई की सम्पत्ति के रूप में पहचान की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,32,000 रुपए बताया गया है।
.jpg)
परमेश्वर कुमार ऊर्फ पिंटू (37 साल) निवासी रिसाली बस्ती वार्ड 33 शिव चौक रिसाली थाना नेवई
लक्ष्मी तांडी (37 साल) निवासी ग्राम जोरातराई शीतला पारा, थाना उतई
हर्ष देशमुख ऊर्फ पुष्पेंद्र ऊर्फ चाकलेटी (22 साल) निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई
योगेश विश्वकर्मा (26 साल) निवासी स्टेशन मरोदा शंकर पारा स्टेशन के पास नेवई