

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Crime: Illegal transaction of Rs 5 crore related to cyber fraud in the account of a beauty parlor operator, police arrested the woman
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर (भिलाई) पुलिस ने भिलाई स्थित कनारा बैंक शाखा में म्यूल अकाउंट संचालित करने वाली महिला खाताधारक उमा शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ब्यूटी पार्लर के नाम पर 700 रुपए जमा करके कनारा बैंक में चालू खाता खुलवाया था। हालांकि, बाद में पता चला कि इस खाते से लाखों रुपए का लेन-देन हुआ है, जिसमें दिल्ली के एक कॉरपोरेट खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।
बता दें कि, आरोपी महिला अवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर के नाम से ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसने इसी साल 3 जनवरी को केनरा बैंक में अपना चालू खाता खुलवाया, जिसमें उसने अपना व्यवसायिक लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया। आरोपी ने 700 रुपए जमा करवाए और दो मोबाइल नंबरों पर इंटरनेट बैंकिंग चालू कर दी।
पता चला कि फरवरी में उसके खाते में करीब 5 करोड़ रुपए जमा हुए, जिसे बाद में दिल्ली के एक कॉरपोरेट खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं जिसकी जांच के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि साइबर ठगी और अन्य घोटालों के माध्यम से प्राप्त धन को एक खच्चर खाते में जमा किया गया था और बाद में स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से केनरा बैंक के दो क्यूआर कोड, एक मोबाइल फोन, इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित एक पत्र (जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड है) और एक चेकबुक जब्त की है।
बैंक मैनेजर ने शिकायत में बताया कि, दुर्ग के वैशाली नगर स्थित केनरा बैंक शाखा में 111 खाते हैं, जिनमें साइबर और अन्य धोखाधड़ी से जुड़ी रकम जमा हुई है। इनमें से कई खातों में डेबिट मेमो लगा है और करीब 22 लाख रुपए होल्ड किए गए हैं। पुलिस बाकी 110 खातों की भी जांच कर रही है, जिनमें करीब 85 लाख रुपए का लेनदेन पाया गया है।