

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Crime: MLA's hooliganism; slapped the driver when the injured did not get the ambulance on time
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर में एक सड़क दुर्घटना के बाद हंगामा खड़ा हो गया। यहां के विधायक रामकुमार टोप्पो पर आरोप है कि उन्होंने एक एंबुलेंस ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया। यह घटना तब हुई जब एक हादसे के घायलों को अस्पताल लाने में देरी हुई। इस बात से नाराज होकर विधायक ने न सिर्फ ड्राइवर को पीटा, बल्कि BMO (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) को भी सस्पेंड करने की सिफारिश कर दी।
यह घटना बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की है। 10 अगस्त को एक बाइक दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोप है कि घायल युवक को समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, जिससे उसे करीब दो घंटे बाद एक टाटा मैजिक गाड़ी में अंबिकापुर रेफर किया जा रहा था।
इस लापरवाही की खबर जब विधायक रामकुमार टोप्पो को मिली, तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घायल को टाटा मैजिक में ले जाया जा रहा है, जबकि अस्पताल में दो एंबुलेंस खड़ी थीं। इसी बात से गुस्सा होकर उन्होंने जीवन दीप समिति के एंबुलेंस ड्राइवर मनोज कुमार को थप्पड़ मार दिया।
इस घटना के बाद बतौली के BMO डॉ. संतोष सिंह ने विधायक के समर्थकों पर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधायक ने बेवजह ड्राइवर को पीटा और उसे सस्पेंड करने की सिफारिश की है। डॉ. सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर ड्राइवर को सस्पेंड किया गया, तो अस्पताल के सभी डॉक्टर OPD सेवाएं बंद कर देंगे।
हालांकि, विधायक रामकुमार टोप्पो ने थप्पड़ मारने के आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वह सिर्फ अव्यवस्था का विरोध कर रहे थे और किसी के साथ मारपीट नहीं की।
इस मामले में एक और नया मोड़ तब आया जब ड्राइवर मनोज कुमार, जिसने पहले विधायक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था, बाद में अपने बयान से पलट गया। उसने एक वीडियो में कहा कि उस पर पहले दबाव डालकर बयान दिलवाया गया था और विधायक ने उसे नहीं मारा।
भाजपा नेताओं ने भी इस मामले में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें घायल के परिजन बता रहे हैं कि उन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, जबकि अस्पताल में गाड़ियां मौजूद थीं।