

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(2)-Photoroom.jpg&w=3840&q=75)
CG Crime: Rs 15 lakh looted in broad daylight in Raipur; The crime was committed by threatening the businessman with a knife and a gun
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक बिजनेसमैन से चाकू और कट्टा दिखाकर 15 लाख रुपये और सोने की अंगूठियां लूट ली गईं। पंडरी इलाके के कापा में, तीन बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, चिराग जैन नामक एक बोरवेल पार्ट्स के कारोबारी विधानसभा इलाके में अपने घर से दुकान के लिए जा रहे थे। जब उनकी कार सड्डू इलाके के कापा नामक एक सुनसान जगह पर पहुंची, तो एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी कार को रोक लिया।

बताया जा रहा है कि, एक आरोपी ने नकाब पहन रखा था, जबकि बाकी दो के चेहरे खुले थे। बदमाशों ने चिराग जैन को जान से मारने की धमकी दी और उनसे 15 लाख रुपये नकद, जो वह व्यापार के लिए ले जा रहे थे, और उनके हाथ में पहनी तीन सोने की अंगूठियां छीन लीं। वारदात को अंजाम देने के बाद, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी की है। पुलिस को यह भी पता चला है कि लुटेरे बिना नंबर प्लेट वाली एक बाइक पर सवार थे, जिस पर अंग्रेजी में "BOSS" लिखा हुआ था। इस खास निशान के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि, यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित लग रही है और बदमाश कारोबारी का एक किलोमीटर तक पीछा कर रहे थे। पुलिस ने कारोबारियों को सलाह दी है कि, बड़ी रकम के साथ यात्रा करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद लें। यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, और पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।