

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG NEWS CM Vishnudeo Sai big statement on cabinet expansion
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। साय सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 10 अप्रैल तक होने के संकेत हैं। कहा जा रहा है कि प्रदेश में बिलासपुर संभाग से भाजपा विधायक अमर अग्रवाल और दुर्ग संभाग से विधायक गजेंद्र यादव का मंत्री सकते हैं। इस उहापोह की स्थिति में अब सीएम साय का भी बयान सामने आया है। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि इंतजार करिए,मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है। ऐसे में इस बात को और हवा मिल गई है कि प्रदेश में 10 अप्रैल तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
आठ अप्रैल यानी आज छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का रायपुर में दौरा है। इसके साथ ही भाजपा के संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी आ रहे हैं। ये दोनों नेता रायपुर में नौ अप्रैल को संगठन की बैठक करेंगे। बताया जाता है कि इस बैठक में सरकार और संगठन के लोग शामिल होंगे। इस बैठक में नामों पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद नए मंत्रियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से कहा गया है कि दोनों ही नेता भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की वजह से रायपुर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- CG NEWS: आज देर रात बैठक में लगेगी नये मंत्रियों के नाम पर मुहर