Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS Naxals evil plans foiled 4 IED bombs recovered during search operation in Bijapur and deactivated
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां नक्सल विरोधी अभियान के तहत DRG और BDS के जवानों ने आज फिर नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
बता दें कि, आज रविवार को सुरक्षाबल की टीम ने गोरना, मनकेली और इशुलनार इलाकों में सर्चिंग के दौरान 4 IED बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। इन बमों को सुरक्षाबलों ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया हैं जिसका वीडियो भी जवानों ने रिकॉर्ड किया, जो अब तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है।
इसें भी पढ़ें:- लाल आतंक के मंसूबो पर फिरा पानी; सुरक्षाबल जवानों ने आठ आईडी बम बरामद कर किया निष्क्रिय
जानकारी के अनुसार, DRG और BDS जवानों की टीम ने गोरना-मनकेली रोड पर डी-माइनिंग करते हुए 5-5 किलोग्राम के 3 IED बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने कच्चे मार्ग पर (पगडंडी) पर दबा कर रखा था, और इनमें प्रेसर स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। टीम ने अपनी सर्चिंग के दौरान 10 किलोग्राम का एक और IED बम मिला। जिसे अत्यंत शक्तिशाली HE बम के साथ लगाया गया था।
इसें भी पढ़ें:- तेलंगाना में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर