

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG NEWS: Salem English School Principal dismissed, serious allegations of irregularities
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सालेम इंग्लिश स्कूल की प्रभारी प्राचार्य, रुपिका लारेंस को डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने बर्खास्त कर दिया है। यह कदम बोर्ड द्वारा विभिन्न गंभीर आरोपों की जांच के बाद उठाया गया है। आरोपों में लगातार आर्थिक अनियमितताएं, कर्मचारियों के पीएफ की राशि जमा न करने, अवैध नियुक्तियों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार जैसी शिकायतें शामिल थीं।
बोर्ड द्वारा गठित जांच समिति ने रुपिका लारेंस को चार्जशीट जारी की थी और उनसे आरोपों का जवाब मांगा था। लेकिन, उन्होंने एक महीने तक बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने और किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने के कारण यह कार्रवाई की गई। इसके बाद बोर्ड ने उन्हें पद से हटा दिया।
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि रुपिका लारेंस द्वारा कर्मचारियों की पीएफ राशि में गड़बड़ी की गई और अमानत में खयानत के मामले में रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही, आर्थिक अनियमितताओं में उनका पति, नितिन लारेंस, जो स्कूल के मैनेजर और डायोसिस के सचिव हैं, को भी दोषी ठहराया गया है। नितिन लारेंस के खिलाफ पांच से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का मामला भी शामिल है।
वर्तमान में स्कूल और उसकी प्रबंधन टीम के खिलाफ विभिन्न कानूनी कार्यवाही जारी है।