

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News 10th 12th board results will be released on this day in Chhattisgarh know full details
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 7 से 10 मई के बीच किसी भी दिन जारी होने की उम्मीद है। इस बार परीक्षा में लगभग 6 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 10वीं के 3 लाख से ज्यादा और 12वीं के 2.30 लाख से अधिक छात्र शामिल थे।
मार्च में आयोजित इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 36 केंद्रों पर दो चरणों में संपन्न हुआ। कई केंद्रों ने निर्धारित समय से 3-5 दिन पहले ही कार्य पूरा कर लिया, केवल सुकमा को छोड़कर सभी जगह मूल्यांकन अंतिम दौर में है। मंडल को केंद्रों से अंक सूचियां प्राप्त होने लगी हैं, जिसके आधार पर अंतिम परिणाम पत्र और पक्की अंक सूची तैयार की जा रही है।
मंडल का लक्ष्य 5 मई तक इस प्रक्रिया को समाप्त करना है, ताकि परिणाम 7-10 मई के बीच घोषित हो सकें। साथ ही, अस्थायी प्रावीण्य सूची भी जारी की जाएगी। गौरतलब है कि, सीजी बोर्ड के नतीजे सीबीएसई (15 मई के बाद) से पहले घोषित होने की संभावना है।