

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News 43 children and 10 other people fell ill after eating wedding food admitted to hospital
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रहीं है। यहां बीते गुरुवार रात को एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 50 से अधिक लोग बीमार हो गये। बीमार होने वाले लोगों में 43 छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैसमा के पहरीपारा गांव की है। बताया जा रहा है कि, बीते गुरूवार रात को इस गांव मेें रहने वाले अमित कुमार सारथी के यहां शादी समारोह का अयोजन था। समारोह में गांव के लोग रात्रिभोज में पहुंचे हुए थे। विवाह कार्यक्रम में बने खाना को खाने के बाद एकाएक गांव में बच्चों और बड़े लोगों की तबियत बिगड़ने लगी।

अचानक सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत मिलने के बाद देर रात एक बजें ही गांव से करीब 43 बच्चे और 10 युवको को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। फूड प्वाइजनिंग से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही मेडिकल कालेज के डीन सहित डाॅक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गयी। बीमार बच्चों और बड़ो का तत्काल उपचार जारी किया गया।

मेडिकल कालेज के डीन ने बताया कि, प्रारंभिक उपचार के दौरान तीन बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो गयी थी। जिन्हे शिशुरोग विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में उपचार शुरू किया गया। जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है। वहीं इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में ये पता चला है कि, बच्चों ने खाना खाने के बाद मिठाई खाई थी। जिसके खाने के बाद सभी की तबियत बिगड़ गयी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।