

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: A giant bear entered the village, the bear was seen running on the road in broad daylight, causing panic in the area
पेंड्रा। आज मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के मरवाही क्षेत्र के दानीकुंडी गांव के रिहायशी इलाके में एक भालू घुस आया। बड़े भालू के अचानक रिहायशी में आने से इलाके में दहशत फैल गई।
बंशीताल गांव से एक भालू भोजन की तलाश में पेंड्रा-मेरवाही मार्ग पर आ गया था। उस समय, लोग अपने घरों के सामने सफाई कर रहे थे, जबकि कुछ लोग सुबह की सैर के लिए निकले थे। जब अचानक भालू दिखाई दिया, तो सभी घबरा गए और अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। शोरगुल से घबराकर भालू भी जंगल में भागने का रास्ता तलाशने लगा। आखिरकार, वह सड़क किनारे एक दीवार पर चढ़ने में कामयाब हो गया और जंगल में कूद गया, जिससे देखने वालों ने राहत की सांस ली।