

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
%2520(3)%2520(1)%2520(1).jpg&w=3840&q=75)
CG News ACB EOW's action in the Tendu leaves bonus embezzlement case continues for the second day today
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ACB और EOW की कार्रवाई लगातार जारी है। सुकमा और कोंटा के बाद अब जांच टीम ने दोरनापाल में वन विभाग के कर्मचारी के घर पर रेड मारा है। सुबह से ही अफसर वन विभाग के कर्मचारी के घर पर मौजूद हैं। तेंदूपत्ता के बोनस में हुए भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि, बीते कल यानि गुरूवार को जांच टीम ने सुकमा और कोंटा में तक़रीबन 12 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमे पूर्व विधायक और सीपीआई के नेता और अन्य रिश्तेदारों समेत तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर पर जांच की गई थी, जिसमे जांच टीम को कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे थे।
इसके आलावा 26 लाख से भी अधिक नगदी जब्त की गई थी। बताया जा रहा है कि, वर्ष 2021- 2022 सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक के लिए प्रदान की जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) को संग्राहकों को वितरित न करके अधिकारियों ने स्वयं ही मिलकर बंदरबांट कर लिया था। जिसकी अब ACB और EOW की टीम जांच करने पहुंची है।
इसे भी पढ़ें:- 12 जगहों पर ACB-EOW का छापा; जांच की जद में आए पूर्व विधायक, 26 लाख समेत कई अहम दस्तावेज जब्त