

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News Amid rising heat in the state, extra classes for children will be held in all schools of the state
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार बच्चों की गर्मी की छुट्टियों पर ग्रहण लग चुका है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, जिले के समस्त सरथाओं में ग्रीष्मकालीन शिविर सगर क्लास का आयोजन किया जाना है। यह शिबिर विद्यार्थियों में कौशल विकास, आत्म विश्वास, नेतृत्य, टीम वर्क एवं रचनात्मक गुणों का विकास करेगा तथा अनौपचारिक रूप से पिछली कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं की पुनरावृत्ति व आगामी सत्र हेतु तैयार का अवसर देगा।
1. समर क्लास में आयोजित की जाने वाली सुझावात्मक गतिविधियों व रूप रेखा पत्र के साथ संलग्न है। स्थानीय परिवेश एवं आवश्यकता के अल्वार पर उद्देश्यों को ध्यान में पूखते हुए संस्थायें अन्य गतिविधियां भी शामिल कर सकते है।
2 समर क्लास प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से 10:30 बजे तक 3 घंटे के लिए आयोजित होगी।
3 गतिविधियां शिक्षकों के माध्यम से आयोजित की जायेगी। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कुसल व्यक्ति विषय विशेषज्ञ, कारीगरी, व्यवसायी, कलाकर, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि की मदद ली जा सकेगी।
4. प्रत्येक विधा के लिए प्रभारी शिक्षक तय कर दिनांक चार गतिविधि की समय सारिणी बनाकर संस्था में चस्पा करें उस दिन आयोजन की तैयारी पूर्व से नियोजित हो।
5. विद्यार्थियो से निःशुल्क पाठ्यपुस्तक परिणाम जारी होते ही चुक बैंक के रूप में वापिस लिये जायें तथा नवीन छात्रों को वितरित कर, परिचायात्मक सत्र आयोजित किये जायें।
6 पूर्व कक्षा की दक्षताओं में पिछड़े छात्रों के लिए अनौपचारिक रूप से, खेल खेल के माध्यम से उपचारात्मक सत्र/शिविर आयोजित किये जाये।
7. स्कूलों में छायादार अनुकूल स्थान पर कक्षा आयोजित किये जायें जहां, पंखे तथा ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो।
8. विद्यार्थियों के लिए स्पोकन इंग्लिश क्लासेस आयोजित की जायें।
9. संगीत एवं तबला वादन की भी कक्षायें आयोजित की जायें।
10 कला केन्द्र एन.आई.टी रायपुर में इच्छुक विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लें।
11. मेंहदी, रंगोली एवं पाक कली की कक्षायें भी आयोजित की जाये।
12 विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक इन शिविरों की नियमित मानिटरिंग कर प्रतिवेदन रिपोर्ट देगें।

इधर, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर स्कूलों में तत्काल गर्मी की छुट्टियां घोषित करने की मांग की है। एसोसिएशन द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी के कारण प्रदेश भर के स्कूलों में अध्ययनरत छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विशेषकर प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों में डिहाइड्रेशन, चक्कर और कमजोरी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। इस स्थिति में यदि जल्द छुट्टियां घोषित नहीं की गईं, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि, बच्चों का शरीर वयस्कों की तुलना में अधिक संवेदनशील होता है और गर्मी के कारण उन्हें हीट स्ट्रोक या अन्य बीमारियां जल्दी हो सकती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार को तत्काल प्रभाव से स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा करनी चाहिए। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूल संचालकों और अभिभावकों के बीच भी यही मांग उठ रही है कि, चिलचिलाती गर्मी में बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री जल्द ही इस मामले में निर्णय लेंगे।