Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News CGPSC congratulates date of Civil Judge recruitment application see last date
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से बढ़ा दी गई है। अब 23 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी। वहीं इस भर्ती के लिए अब ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो सिर्फ विधि स्नातक हैं।
दरअसल, पहले लॉ ग्रेजुएट होने के साथ ही अधिवक्ता के रूप में नामांकित होना भी जरूरी था, अब इस शर्त को हटा दिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से सुचना जारी कर कहा गया है कि, हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के परिपालन में यह शर्त हटाई गई है। इसके साथ ही आवेदन की तारीख भी बढ़ाई गई है, कुल 57 पदों पर सिविल जज की भर्ती होगी। जिसके लिए 26 दिसंबर 2024 से आवेदन भरे जा रहे हैं।
बता दें कि, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ा कर अब 23 फरवरी तक कर दिया गया है। भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी CGPSC की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।