

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chaos in Raipur Rajiv Bhawan Congress General Secretary creates a stir by resigning
रायपुर। कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी आकाश तिवारी को रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने से पार्टी में खलबली मच गई है। इसके विरोध में वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस पार्षद संदीप साहू अपने समर्थकों के साथ राजीव भवन पहुंचे और पार्टी के प्रभारी महासचिव मलकित सिंह गैदू के कार्यालय में इस फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
बता दें कि, पार्टी के इस फैसले के विरोध में शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त महासचिव लीलाधर साहू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि, अगर कांग्रेस इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो साहू समाज के लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल, नगर निगम के बजट से पहले शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आधिकारिक तौर पर संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष मनोनीत कर दिया था और इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया था। संदीप का दावा है कि उनकी नियुक्ति पीसीसी पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर की मौजूदगी में सभी पार्षदों और विधायकों से चर्चा के बाद हुई।