

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Chhattisgarh ITI Admission 2025-26 Online Application Reopened, Registration Till August 16
रायपुर। संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से प्रारंभ हो गई है, जो 16 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी केवल आधिकारिक वेबसाइट [https://cgiti.admissions.nic.in/](https://cgiti.admissions.nic.in/) के माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में संचालित आईटीआई जनकपुर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, खड़गंवा सहित निकटतम आईटीआई के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
संचालनालय ने इस बार पूरी प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन रखी है। सभी नियम एवं दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका में प्रकाशित किए गए हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले विवरणिका ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।
प्रवेश संबंधी आवश्यक जानकारी या सहायता के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से भी संपर्क कर सकते हैं।