रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फॉस्फेटिक और पोटासिक (पीएंडके) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरें तय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि, यह सब्सिडी खरीफ सीजन 2025 (अप्रैल-सितंबर) के लिए लागू होगी। इस निर्णय के तहत रबी सीजन 2024-25 की बजटीय आवश्यकता से लगभग 13,000 करोड़ रुपये अधिक का प्रावधान किया गया है। सरकार के इस कदम से किसानों को सब्सिडी युक्त, किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। साथ ही, पीएंडके उर्वरकों पर दी जाने वाली सब्सिडी को युक्तिसंगत बनाया जाएगा, जिससे कृषकों को अधिक लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आज शुक्रवार को एक्स पर ट्वीट कर कहा, “यह रबी सीजन 2024-25 के लिए बजटीय आवश्यकता से लगभग 13,000 करोड़ रुपये अधिक है। इस निर्णय से किसानों को सब्सिडी युक्त, किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही पीएंडके उर्वरकों पर सब्सिडी को युक्तिसंगत बनाया जाएगा। कृषक हितैषी इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का हृदय से आभार।”
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media