

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Corruption exposed in SECR, 4 arrested including corrupt officer, accused of taking bribe of Rs 32 lakh
बिलासपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 32 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य अभियंता सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अन्य व्यक्तियों में अधिकारी का एक पारिवारिक सदस्य, एक निजी कंपनी का प्रबंध निदेशक और उस कंपनी का एक कर्मचारी शामिल है। यह कार्रवाई रेलवे ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के नेटवर्क को ध्वस्त करने के बाद की गई।
सीबीआई ने मुख्य अभियंता, एक निजी कंपनी, उसके प्रबंध निदेशक और एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि मुख्य अभियंता ने निजी कंपनी के पक्ष में रेलवे ठेकों और कार्य आदेशों में अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत ली। यह रकम रांची में उनके निर्देश पर एक परिवार के सदस्य ने ली थी।
जांच में पता चला कि, एक निजी कंपनी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए विभिन्न निर्माण परियोजनाओं में लगी हुई थी, जिसमें छोटे और बड़े पुल, रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) और ट्रैक लाइनिंग शामिल थे। प्रबंध निदेशक ने अपने बेटे को बताया कि, मुख्य अभियंता के साथ बैठक के बाद कंपनी के लंबित मुद्दों को उनके पक्ष में हल करने के लिए 32 लाख रुपये की रिश्वत पर सहमति बनी थी।
25 अप्रैल 2025 को सीबीआई ने एक विस्तृत स्टिंग ऑपरेशन के ज़रिए मुख्य अभियंता को गिरफ़्तार किया, जिसमें परिवार के एक सदस्य ने रांची में एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि से 32 लाख रुपए की रिश्वत ली। सीबीआई ने रिश्वत की रकम परिवार के सदस्य के पास से बरामद की।
फिलहाल बिलासपुर और रांची समेत कई जगहों पर तलाशी अभियान चल रहा है। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी बरामद की गई है। जांच अभी भी जारी है।